खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का मुखबा का दौरा स्थगित

खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी का दौरा टल गया है। शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल आने का कार्यक्रम था।

राज्य सरकार उनके 27 फरवरी को आने की संभावना के हिसाब से तैयारी कर रही थी। लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है।

इसे देखते हुए पीएम का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब पीएम के 05 मार्च तक आने की संभावना जताई जा रही है।

https://regionalreporter.in/rat-miners-gathered-to-rescue-8-workers-trapped-in-the-tunnel/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=W6UfT1TAMm2MLK_k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: