डांग ऐठाणा में पुलिस ने 3 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

कॉलेज के छात्रों को नशा सप्लाई करने वाले युवक को श्रीनगर पुलिस ने 3 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार अपने खर्चों को पूरा करने के लिए शातिर अभियुक्त हरिद्वार से लाकर करता है स्मैक की सप्लाई

2 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान ऐठाणा रोड़ तिराह के पास में एक व्यक्ति पैदल आ रहा था, जो पुलिस की चेकिंग टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई व तलाशी ली गयी।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह श्रीनगर में पढ़ाई कर रहा है और रूड़की हरिद्वार से स्मैक लाकर श्रीनगर में कॉलेज के नशा करने वाले छात्रों को स्मैक की सप्लाई कर उनसे पैसे कमाता है और इससे मिलने वाले पैसों से अपना जेब खर्चा चलाता है।

इसी दौरान व्यक्ति के कब्जे से 03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकुर, निवासी- रूड़की हरिद्वार को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद सामग्री को जब्त किया गया।

उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0- 21/2025, धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। युवक द्वारा स्मैक किससे खरीदी जाती थी और किसे बेची जाती है इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटायी जा रही है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 -21/2025 धारा धारा 8/21 NDPS Act

बरामद माल का विवरण

03 ग्राम अवैध स्मैक कीमत लगभग 90,000/- रूपये।

https://regionalreporter.in/manoj-kumar-died-at-the-age-of-87/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=A-yf2O9oAYVyG2l8
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: