रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सफाई

अंकिता भंडारी से जुड़े ऑडियो-वीडियो पर सियासी घमासान

हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उर्मिला सनावर पर 50 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का आरोप, कांग्रेस पर रची साजिश का दावा

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो को लेकर प्रदेश की राजनीति में मचे बवाल के बीच

पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने एक बार फिर सामने आकर अपनी सफाई दी है।

हरिद्वार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर गंभीर आरोप लगाते हुए

कहा कि उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये की वसूली की गई है, इसके बावजूद वह बाज नहीं आ रही हैं।

ब्लैकमेल कर लिए 50 लाख रुपये, फैक्ट्री तक बेचनी पड़ी: राठौर

सुरेश राठौर ने दावा किया कि उर्मिला सनावर ने उन्हें मुंबई में घर खरीदने के नाम पर ब्लैकमेल कर

50 लाख रुपये लिए।

इस रकम की व्यवस्था के लिए उन्हें अपनी फैक्ट्री तक बेचनी पड़ी।

राठौर ने कहा कि यह पूरा मामला सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसके पीछे राजनीतिक ताकतें काम कर रही हैं।

कांग्रेस एजेंट होने का आरोप, कॉल डिटेल जांच की मांग

पूर्व विधायक ने उर्मिला सनावर को कांग्रेस का “एजेंट” बताते हुए कहा कि उर्मिला और कांग्रेस नेताओं की

कॉल डिटेल की जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि यदि मोबाइल और कॉल रिकॉर्ड की निष्पक्ष जांच हुई

तो कांग्रेस से जुड़े कई नाम सामने आएंगे। राठौर ने उर्मिला सनावर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

सोशल मीडिया पर छवि खराब करने का आरोप

राठौर ने कहा कि उर्मिला सनावर ने सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया के माध्यम से

उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि यदि उर्मिला वास्तव में उनकी पत्नी हैं, तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए,

न कि सोशल मीडिया के जरिए चरित्र हनन करना चाहिए।

मुकदमा दर्ज, ‘कालनेमी’ जैसे शब्दों से बदनाम करने का आरोप

पूर्व विधायक ने बताया कि उनके खिलाफ ‘कालनेमी’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर उन्हें बदनाम किया गया है।

इस संबंध में थाना ज्वालापुर में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

उन्होंने कहा कि उनके परिवार को तोड़ने और राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है।

अंकिता भंडारी केस को लेकर गंभीर आरोप

सुरेश राठौर ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी की मौत जैसे संवेदनशील मामले को

कांग्रेस ने मजाक बनाकर रख दिया है।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री को तीन दिन में सरकार गिराने की धमकी तक दी गई,

जो इस साजिश की गंभीरता को दर्शाता है।

निष्पक्ष जांच की मांग, जेल जाने को भी तैयार

राठौर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं

और यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

सीएम धामी सरकार की सराहना

पूर्व विधायक ने पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है,

लेकिन कुछ लोग जानबूझकर प्रदेश के नेताओं की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं।

https://youtu.be/atTLL_ryRz8?si=p8BpIkRgM0aRBMXB
https://regionalreporter.in/the-mp-sports-festival-concludes/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: