सात से नौ अप्रैल तक श्रीनगर में महिलाओं के लिए होंगे आयोजन

प्रगतिशील जनमंच ने कार्यक्रमों की रूपरेखा की तैयार

प्रगतिशील जनमंच की ओर से वर्ष 2016 में शुरू किए गए आयोजनों की श्रृंखला में इस वर्ष चौथा महिला जागृति समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय मेनका होटल में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में तय किया गया कि रस्साकसी, कुर्सी दौड़, घड़ा फोड़, सुरक्षित स्कूटी चालन, रंगोली, मेंहंदी, चित्रकला, वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सामूहिक तथा एकल लोकनृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि कवयित्री सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा।

इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर रही बालिकाओं तथा महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में प्रगतिशील जनमंच के संरक्षक हृदयराम कोटनाला, शक्तिप्रसाद कगडियाल, दयाराम पुरी, किशोरीलाल नौटियाल, गिन्नी सेमवाल, गायत्री थपलियाल, अजीम प्रेमजी के प्रदीप अंथवाल, कवि संदीप रावत, पूर्व सभासद हरिसिंह मियां, राकेश चंद्र, आलम खान समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

नई कार्यकारिणी गठित

संगठन संचालक अनिल स्वामी, हृदयराम कोटनाला, जेपी रतूड़ी, प्रो.उमा मैठाणी को संरक्षक, पूर्व सभासद विनोद मैठाणी अध्यक्ष, सुमन आनंद कार्यक्रम संयोजक, द्वारिका प्रसाद उपाध्यक्ष, अमरा पुरी सचिव, पीसी नौडियाल कोषाध्यक्ष, कविता वर्मा को मीडिया प्रभारी चुना गया। कवियत्री सम्मेलन के लिए शिक्षिका संगीता फरासी तथा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए संस्कृतिकर्मी वीरेन्द्र रतूड़ी को संयोजक चुना गया।

https://regionalreporter.in/leopard-devoured-a-woman-in-rudraprayag/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=50uK-Ih5SPb7Gv5E
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: