रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कैदी नंबर 15528: जेल पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और निलंबित जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अब कैदी नंबर 15528 के रूप में परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया है। अदालत के फैसले के बाद शनिवार को उन्होंने अपनी पहली रात जेल में गुज़ारी — जहां से खबरें आईं कि वह भावुक होकर रो पड़े और मानसिक रूप से बेहद परेशान दिखे।

Test ad
TEST ad

हाईकोर्ट में चुनौती देंगे सजा को

रेवन्ना ने जेल स्टाफ को बताया कि वह सजा के खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्हें फिलहाल उच्च सुरक्षा वाली कोठरी में रखा गया है और जेल नियमों के अनुसार उन्हें कैदियों की मानक वर्दी भी दी गई है।

मेडिकल जांच में भावुक हुए रेवन्ना

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी मेडिकल जांच की, जिसमें रेवन्ना रो पड़े और उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की।

कोर्ट का फैसला: दो बार रेप, मोबाइल में रिकॉर्डिंग, अब उम्रकैद

स्पेशल कोर्ट के जज संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को प्रज्वल रेवन्ना को एक बलात्कार मामले में दोषी ठहराया था और शनिवार को सजा सुनाई गई। अदालत ने उन्हें आजन्म कारावास (प्राकृतिक जीवन तक) की सजा के साथ-साथ ₹11.50 लाख का जुर्माना भी लगाया।

इसमें से ₹11.25 लाख पीड़िता को बतौर मुआवजा देने के निर्देश हैं।

पीड़िता आरोपी के परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस (हसन) में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं।

2021 में बेंगलुरु और हसन में उनके साथ दो बार दुष्कर्म किया गया, जिसे प्रज्वल ने कथित रूप से मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।

IPC और IT एक्ट की गंभीर धाराएं लगीं

SIT (विशेष जांच दल) ने रेवन्ना पर कई गंभीर धाराएं लगाईं थीं:

IPC 376(2)(k) – प्रभुत्व की स्थिति में बलात्कार → आजन्म कारावास + ₹5 लाख जुर्माना

IPC 376(2)(n) – बार-बार बलात्कार → आजन्म कारावास (प्राकृतिक जीवन तक) + ₹5 लाख जुर्माना

IPC 354A, 354B, 354C – यौन उत्पीड़न, कपड़े उतरवाने की कोशिश, निगरानी → तीन से सात साल तक की कैद + जुर्माना

IPC 506, 201 – धमकी देना, साक्ष्य मिटाना

IT Act 66E – निजता का उल्लंघन (वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़ा मामला)

जेल में सुरक्षा कड़ी, कैदी नंबर 15528 के नाम से रजिस्टर

रविवार सुबह प्रज्वल रेवन्ना को आधिकारिक रूप से कैदी नंबर 15528 के रूप में पंजीकृत किया गया। जेल प्रशासन ने बताया कि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उन्हें आम कैदियों से अलग रखा गया है।

कैदी नंबर 15528: आजीवन कारावास की सजा के बाद परप्पना जेल पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना, हाईकोर्ट में करेंगे अपील

https://regionalreporter.in/uttarakhand-cm-approves-rs-516-crore-for-jyotirmath-disaster-rehab/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=301u7ubdMhbIulfC
Amisha Goswami
Amisha Goswami
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: