रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

संत नारायण स्वामी महाविद्यालय डीडीहाट में प्रो. प्रेमलता कुमारी बनी नई प्राचार्या

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर डीडीहाट में प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने महाविद्यालय की नई प्राचार्या के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर परिसर में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ उनका औपचारिक स्वागत किया गया, वहीं पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता पंत को भावपूर्ण विदाई दी गई।

समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर नई प्राचार्या का अभिनंदन किया।

पूर्व प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने अपने संबोधन में कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से महाविद्यालय ने शिक्षा की गुणवत्ता और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों का विशेष आभार भी व्यक्त किया। नई प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने अपने प्रथम संबोधन में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास, अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया।

उन्होंने कहा “महाविद्यालय तभी निरंतर प्रगति कर सकता है जब हम सभी एकजुट होकर अपने शैक्षणिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=dcnhxqK8tIsIc8Nh
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=dcnhxqK8tIsIc8Nh
जगदीश कलौनी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: