ऊखीमठः जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ.जैक्स वीन नेशनल स्कूल में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत सिंह राणा द्वारा सहायक समीक्षा अधिकारी एकता पंवार स्मृति चिन्ह स्वागत स्वरुप भेंट कर किया गया।
माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के उपरांत विद्यालय के शिक्षक मनीष डिमरी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों विस्तृत विवरण दिया गया।
तत्पश्चात नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भाषण, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया प्रतिभाग किया,जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

‘विकसित भारत का मंत्र’, ‘भारत हो नशे से मुक्त’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कृतिका राणा ने प्रथम, प्रेरणा राणा ने द्वितीय एवं शिवम कलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रत्युष नेगी ने प्रथम, वैभवी शुक्ला ने द्वितीय व अंशुल ने नौटियाल तृतीय व निबंध प्रतियोगिता में अम्बिका कुकरेती ने प्रथम, शुभम नेगी ने द्वितीय व अनुष्का रावत तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग अधिकारी एकता पंवार द्वारा विकसित भारत का मंत्र, नशा मुक्त भारत के तहत विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने के प्रति जागरूक किया गया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मोबाइल न चलाना भी एक प्रकार का नशा है इससे हमें केवल अच्छी जानकारी ही ग्रहण करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत सिंह राणा द्वारा समाज कल्याण अधिकारी एकता पंवार एवं विभाग का धन्यवाद करते हुए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार व्यक्त कर अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में नशा गाँव-गाँव तक पहुंच चुका है, इसकी बुरी लत ने सुनहरे भविष्य को अधंकार में ढ़केल दिया है।
प्रत्येक विद्यार्थी को यह प्रण अवश्य लेना चाहिए कि वे समाज के प्रति जागरूक होकर नशे का पुरजोर विरोध कर अपने परिवेश को नशा मुक्त बनाए।

Leave a Reply