श्रीनगर मेडिकल कॉलेज एमडी/एमएस की 26 सीटों के लिए एनएमसी को भेजेगा प्रस्ताव

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने छह विभागों के लिए बनाया प्रस्ताव

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने एमडी और एमएस पीजी कोर्स के लिए छह विभागों के लिए 26 सीटों के लिए एनएमसी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। छह विभागों में पीजी एमडी एवं एमएस की कोर्स के लिए सीटों के लिये शासन से स्वीकृति को प्रस्ताव भेज दिया है।

इससे प्रदेश के लिए और भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होगे। जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अभी 52 सीटों पर एमडी/एमएस/ डीएनबी कोर्स संचालित हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी एवं एमएस कोर्स संचालन के लिए छह विभागों में 26 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

जिसमें एनेस्थिसिया में एमडी की 6 सीटों, मेडिसिन में एमडी की 4, बाल रोग विभाग में एमडी की 4, ईएनटी में एमएस की 4, डर्मेटोलॉजी में एमडी की 4 तथा गायनी में एमएस कोर्स के लिए 4 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा है।

कहा कि यदि 26 सीटों के संचालन पर स्वीकृति मिलती है, तो श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमडी और एमएस कोर्स की सीटों में और इजाफा होगा ही साथ ही प्रदेश के लिए और स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होगे। माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर ही कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

https://regionalreporter.in/a-tragic-accident-happened-near-devprayag/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=DcDCykLXFsVqlld9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: