रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Dehradun: स्पा सेंटर में चल रहा देह व्यापार, महिला समेत चार गिरफ्तार

स्पा सेंटर पर चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सेंटर से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, पांच पीड़िताओं को मौके से मुक्त कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने कुछ स्पा सेंटर को चेतावनी भी दी है।

Test ad
TEST ad

विस्तार

रविवार, 29 सितम्बर देर रात को भी पुलिस ने स्पा सेंटर (Spa Centre) के खिलाफ छापेमारी की पहले यह देखा गया कि सभी सेंटर अपने मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं लेकिन अलग-अलग जगह पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पाया कि 26 स्पा सेंटर तमाम अनियमितताएं करके अपने स्पा सेंटर चला रहे थे पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर लगभग 70 सेंटरों में छापेमारी की पुलिस ने यह भी देखा कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहक की डिटेल संचालक ले रहे हैं या नहीं सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ का सत्यापन हुआ या नहीं इन सभी पहलुओं पर पुलिस ने छापेमारी की

स्पा सेंटर में पाई गई अनैतिक गतिविधि

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि पटेल नगर क्षेत्र के मंडी इलाके में चल रहा एक स्पा सेंटर और सैलून अपने यहां कुछ अनैतिक कार्य करवा रहा है पुलिस ने जैसे ही छापा मारा वैसे ही तीन महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए

पुलिस ने तुरंत सबके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लियादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर रहे हैं जहां पर हमें लगता है की मानकों की अनदेखी की जा रही है तो वहां के नियमित चेकिंग की जा रही है हमने दो दर्जन से ज्यादा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की है हमने कार्रवाई से एक संदेश देने का काम किया है कि अगर कोई भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाया जाता है, या अपने स्पा सेंटर में अनियमितता बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

पांच पीड़िताओं को कराया मुक्त 

कुल 26 स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया। इस कार्रवाई में पटेलनगर मंडी क्षेत्र के पास लाइन वुड स्पा सेंटर में भी छापा मारा गया। इसके साथ पांच पीड़िताओं को वहां से मुक्त कराया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम शोभा रानी निवासी कांवली रोड, विजय कुमार गुरुंग निवासी क्लेमेंटटाउन, मोहम्मद शादाब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर और मोहम्मद अमजद निवासी छुटमलपुर सहारनपुर हैं। सभी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/mithun-da-will-be-honored-with-the-dada-saheb-phalke-award/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=lu1uiukycx5BVwKP

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: