पुलिस पर चिली स्प्रे से हमला
राजधानी दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ रविवार शाम इंडिया गेट पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे से हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार, तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जारी है।
इंडिया गेट पर अचानक अफरा-तफरी
दिल्ली की ‘बहुत खराब’ एयर क्वॉलिटी के खिलाफ एक्शन की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास जमा हुए थे।
पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की और सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर को निर्धारित स्थल बताया गया है।
पुलिस का कहना है कि एक समूह सी-हेक्सागन एरिया तक पहुँच गया और बैरिकेड तोड़ने लगा। इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर चिली स्प्रे का इस्तेमाल किया।
चिली स्प्रे से घायल हुए पुलिस कर्मी
DCP (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने घटना को “चौंकाने वाला और असामान्य” बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर चिली स्प्रे फेंका गया।
कुछ अधिकारियों की आंख व चेहरे पर स्प्रे पड़ने से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।
पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और छह लोगों को हिरासत में लिया है।

नक्सली नेता हिड़मा के पोस्टर भी दिखे
अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में हाल ही में मारे गए शीर्ष नक्सली नेता माड़वी हिड़मा के पोस्टर भी थे।
पुलिस यह जांच कर रही है कि पोस्टर कहां से आए और कौन लोग इन्हें प्रसारित कर रहे थे।
दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में
CPCB के अनुसार, रविवार को दिल्ली में 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ दर्ज किया, जबकि अन्य 19 स्टेशनों ने AQI 300 से ऊपर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दिखाया।
एयर क्वॉलिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (AQEWS) का अनुमान है कि सोमवार से बुधवार तक भी हालात गंभीर बने रहेंगे।

















Leave a Reply