सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024: पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन ने जीता सिंगल्स का खिताब

 ट्रीसा-गायत्री ने महिला युगल की ट्रॉफी पर किया कब्जा

शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने रविवार, 1 दिसम्बर को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः महिला और पुरूष एकल खिताब अपने नाम किए।

विस्तार

लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है। सेन ने 21-6, 21-7 से अपने विरोधी को मात देकर खिताब जीता है। 

पीवी सिंधु ने महिला एकल ट्रॉफी जीतकर महिला सिंग्लस का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

लक्ष्य का तेज तर्रार खेल

23 साल के लक्ष्य पहले गेम में 8-0 से आगे थे। उनके तेज तर्रार खेल से तेह को संघर्ष करना पड़ा और सिंगापुर के खिलाड़ी ने कई सहज गलतियां कीं।

तेह को दो आक्रामक रिटर्न से कुछ अंक हासिल करने में मदद की, लेकिन लक्ष्य जल्द ही नियंत्रण बनाकर सात गेम प्वाइंट हासिल कर लिए।

फिर भारतीय खिलाड़ी ने अगले 10 में से नौ प्वाइंट जीतकर स्कोर 1-0 कर दिया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने यही रूख अख्तियार रखा और 10-1 से आगे हो गये। तेह को लक्ष्य की स्फूर्ति और सटीकता से परेशानी हो रही थी जिससे वह बैकफुट पर आ गये।

लक्ष्य को पहला गेम जीतने में मात्र 12 मिनट लगे जबकि दूसरे गेम में उन्होने 16 मिनट में अपने नाम किया। मेंस एकल फाइनल में 2021 विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए खिताबी भिड़ंत में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से मात दी। 

पीवी सिंधु ने खिताब किया अपने नाम

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को हराकर प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता है। भारतीय शटलर ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की और दो सीधे सेटों में मुकाबला जीता।

इससे पहले उन्होंने 2017 और 2022 में भी खिताब जीता था। इसके साथ ही, अब वह साइना नेहवाल के साथ सबसे ज़्यादा खिताब (3) जीतने वालों में शामिल हो गई हैं।

सिंधु ने पहले सेट में आसानी से दबदबा बनाया और 21-14 से जीत हासिल कर इसे अपने नाम कर लिया। दूसरा सेट में दोनों शटलर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जब तक स्कोर 10-10 नहीं हो गया, लेकिन सिंधु ने दूसरे सेट में बढ़त हासिल कर ली।

सिंधु ने पहले गेम में दमदार शुरुआत की और 8-5 से आगे हो गईं। विरोधी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी 11-9 से दो अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहीं। ब्रेक के बाद सिंधु ने गियर बदला और 15-10 से आगे हो गईं और रैलियों पर अपना नियंत्रण बनाए रखते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया।

ट्रीसा और गायत्री ने मचाया धमाल

महिला युगल में ट्रीसा और गायत्री ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही इन दोनों ने महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया।

पृथ्वी और प्रतीक को मिली हार

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की गैर वरीय भारतीय जोड़ी एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में छठी वरीय था इलैंड की डी. पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान की जोड़ी से 21-18, 14-21, 8-21 से हार गयी।

इसी तरह पुरुष युगल में भारत के साई प्रतीक व पृथ्वी कृष्णामूर्ति के.राय की जोड़ी भी चीन के हुआंग डी व लियू यांग की जोड़ी से 14-21, 21-19,71-21 से हार कर रनर अप बनी।

https://regionalreporter.in/medal-winners-of-khel-maha-kumbh-will-get-the-benefit-of-sports-reservation/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SqahgDAkSsLnLJK4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: