रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल में खेल संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने दीप प्रज्वलन तथा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प श्रद्धांजलि देकर किया।
स्कूल हेड बॉय परिपूर्ण बलूनी, स्कूल हेड गर्ल सिमरन जोशी और स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन अभिनव बिष्ट के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के बारे में बच्चों को बताया गया।

इस प्रतियोगिता की थीम 2024 का ओलंपिक था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रीनहाउस ने प्राप्त किया।
इसमें प्रतिभागी ईशान बेंजवाल कक्षा बारहवीं, शगुन वर्धन कक्षा ग्यारहवीं, उदिस कक्षा दसवीं, अलंकृत कक्षा नौवीं, सार्थक कक्षा आठवीं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ब्लू हाउस में जिसके प्रतिभागी रोहित घिल्डियाल कक्षा 12वीं, तेजस कक्षा ग्यारहवीं, दीपिका गोदियाल कक्षा दसवीं, इशिका, नवींशा कक्षा आठवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यलो हाउस से साक्षी भट्ट कक्षा 12वीं, आयुष उप्रेती कक्षा ग्यारहवीं, माधवी कक्षा दसवीं, तनमय कक्षा नवी, सृष्टि कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल ने सभी विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। खेल से संबंधित स्लोगन खेलो इंडिया, खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, और खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया के बारे में बताया कि खेल हमारी जिंदगी के अभिन्न अंग की तरह है, जिसे हमें निरंतर खेलते रहना चाहिए।

Leave a Reply