38वें राष्ट्रीय खेल: सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने जीता गोल्ड मेडल

बुधवार, 04 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 4 सिल्वर औऱ 3 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 9 पदक जीते।

इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड अब तक 3 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर औऱ 12 ब्रॉन्ज सहित कुल 26 मेडल के साथ मेडल टैली में 15वें स्थान पर पहुंच गया है।

पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत फूलचट्टी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में शामिल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी।

पहले बैडमिंटन में उत्तराखंड के एथलीट ने 2 सिल्वर समेत 4 मेडल जीते, उसके बाद सलालम में पहली बार उत्तराखंड को गोल्ड मेडल हासिल हुआ और शाम को योगासन में एक गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल हासिल हुए।

राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में कर्नाटक शीर्ष पर

38वें राष्ट्रीय खेल में 7 दिन के बाद पदक तालिका में कर्नाटक शीर्ष पर पहुंच गया है। कर्नाटक ने अब तक 22 गोल्ड, 10 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ कुल 42 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर ​है। जबकि सर्विसेज सपोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 19 गोल्ड, 10 रजत और 9 कांस्य पदकों के साथ 38 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 61 पदक अर्जित किए हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 26 रजत और 20 कांस्य पदक शामिल हैं,लेकिन गोल्ड कम होने की वजह से तीसरे स्थान पर है। मणिपुर 11 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य, टोटल 26 पदकों के साथ चौथे स्थान पर और मध्य प्रदेश 10 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य यानि 20 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

https://regionalreporter.in/budget-session-will-be-held-in-doon-from-18-24-february/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=_ShG_oHiwKVLl-K0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: