रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मसूरी में प्रवेश से पहले पंजीकरण अनिवार्य

1 अगस्त से लागू होगी नई व्यवस्था

पर्यटन सीजन में मसूरी जाने वाले सैलानियों को अब 1 अगस्त से यात्रा से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पर्यटन विभाग ने भीड़ प्रबंधन और अव्यवस्था से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू कर दिया है। इसमें पर्यटकों को अपनी यात्रा की तारीख और ठहरने की जानकारी दर्ज करनी होगी।

मसूरी में छुट्टियों और लंबे वीकेंड के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। इससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। पर्यटन विभाग ने पंजीकरण व्यवस्था के जरिए भीड़ पर नियंत्रण करने की योजना बनाई है। सामान्य दिनों में नियमों में थोड़ी लचीलापन रहेगा, लेकिन पीक सीजन और वीकेंड पर पंजीकरण जरूरी होगा।

रियल टाइम मॉनिटरिंग और क्षमता आकलन

नई व्यवस्था से मसूरी में आने वाले पर्यटकों का रियल टाइम डेटा अपडेट किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने होटल एसोसिएशन, होम स्टे और धर्मशालाओं को भी प्रक्रिया में शामिल किया है। यह डेटा मसूरी की धारण क्षमता के आकलन में मदद करेगा और भीड़ के हिसाब से सुविधाओं का प्रबंधन किया जाएगा।

एनजीटी के निर्देशों का असर

मसूरी में भीड़ से उत्पन्न अव्यवस्था पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पहले ही चिंता जता चुका है। इसी के बाद पर्यटन विभाग ने पंजीकरण प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया। भविष्य में मसूरी आने वाले डे विजिटर्स के लिए भी अलग पंजीकरण प्रक्रिया लागू की जा सकती है।

पंजीकरण कैसे करें

पर्यटक पर्यटन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। यात्रा की तारीख, ठहरने का स्थान और अन्य जरूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।

पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के अनुसार, इस प्रणाली से पर्यटकों की संख्या का सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा और भीड़भाड़ की स्थिति को संभालना आसान होगा। विभाग भविष्य में राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी इसी तरह की पंजीकरण व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहा है।

https://regionalreporter.in/panchayat-election-2025-counting-of-votes-underway/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=S11t-wbrWJPei9bJ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: