अंकिता भंडारी हत्याकांड के बीच नया विवाद, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था
कि अब राज्य की भाजपा सरकार एक नए विवाद में घिर गई है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के
महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में राजनीतिक
और सामाजिक हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस ने इस बयान को महिला सम्मान और मानवाधिकारों से जोड़ते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला है, जबकि भाजपा ने इससे दूरी बना ली है।
बीजेपी का किनारा: ‘पार्टी का कोई लेना-देना नहीं’
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने गिरधारी लाल साहू के बयान
पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी सोच या वक्तव्य का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह की मानसिकता रखता है
या महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करता है, तो उसके खिलाफ भारत के संविधान और कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
मनवीर चौहान ने कहा,
“भाजपा ऐसी सोच का कभी समर्थन नहीं करती। यदि कोई मामला बनता है तो सरकार और प्रशासन बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करते हैं।”
कांग्रेस का तीखा हमला
भाजपा के बयान से अलग हटते हुए कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ने गिरधारी लाल साहू के बयान को सीधे ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) से जोड़ते हुए इसे बेहद गंभीर मामला बताया।
उन्होंने कहा कि,
“बिहार में 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिलने की बात कहना बेहद आपत्तिजनक है। यह जानना जरूरी है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली। यह महिलाओं की खरीद-फरोख्त जैसे संगीन अपराध की ओर इशारा करता है।”
जांच की मांग, महिला आयोग पर सवाल
सुजाता पॉल ने बताया कि इस मामले में बिहार महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है,
जबकि उत्तराखंड महिला आयोग की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देहरादून के डालनवाला थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है
और अब सबकी नजर पुलिस कार्रवाई पर टिकी है।
23 दिसंबर का बयान, वीडियो वायरल
गिरधारी लाल साहू ने 23 दिसंबर को सोमेश्वर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर
यह बयान दिया था कि बिहार से शादी के लिए 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं।
हाल ही में इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद पूरे उत्तराखंड में बवाल मच गया।
विवाद बढ़ने के बाद गिरधारी लाल साहू ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी भी मांगी है।
















Leave a Reply