रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी

ऊखीमठ: जनपद रुद्रप्रयाग में हाल ही में हुई अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से प्रभावित ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं।

ग्राम पंचायत तालजामण

  • प्राथमिक विद्यालय तालजामण में बनाए गए राहत शिविर में प्रभावित परिवारों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
  • ग्राम में विद्युत आपूर्ति कल से ही बहाल कर दी गई थी, किंतु कुछ घरों में अभी भी विद्युत बाधित है। संबंधित विभाग को इसकी सूचना देकर समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
  • प्रभावित परिवारों की प्रत्येक समस्या का समाधान संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता से किया जा रहा है।
  • मृत पशुओं का गड्ढा खुदान कर वैज्ञानिक तरीके से दफन किया जा रहा है, ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।
  • राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाया गया है। चिकित्सक दल द्वारा प्रभावित ग्रामीणों की जांच कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी

ग्राम पंचायत स्यूर बांगर

  • प्रभावित क्षेत्र में चारे के ब्लॉकों का वितरण किया गया है।
  • विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल हो चुकी है।
  • पेयजल आपूर्ति भी आज शाम तक अस्थायी पाइपलाइन के माध्यम से बहाल कर दी जाएगी।

ग्राम पंचायत चिलौंड

  • यहां एक गौशाला में मलबा आने से पशु प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई।
  • सूचना प्राप्त होते ही पशुचिकित्साधिकारी ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी तत्काल प्रभावित क्षेत्र हेतु रवाना हो गए हैं और मौके पर आवश्यक पशु-चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

राहत एवं बचाव दलों की तैनाती

तहसील ऊखीमठ से डीडीआरएफ की टीम प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए भेजी गई है जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और किसी भी आवश्यक सहायता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी
https://regionalreporter.in/pm-modi-china-visit-sco-summit-2025/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=0K3W98TAbNcgmQFi
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: