रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

‘अवैध अतिक्रमण हटाओ’ अभियान जारी

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से चल रहा अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की 16 सदस्यीय टीम का सेन्चुरी वन अधिनियम क्षेत्र में ‘अवैध अतिक्रमण हटाओ’ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा।

दूसरे दिन मदमहेश्वर धाम मे वन विभाग द्वारा चार अवैध अतिक्रमण हटाए गए जिनमें अब तक 12 अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की 16 सदस्यीय टीम ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सेन्चुरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा तथा भविष्य में जो लोग अवैध अतिक्रमण करेंगे उसे हटा दिया जायेगा।

बता दे कि, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग द्वारा बीते दिवस खटारा से कूनचट्टी तक आठ अवैध अतिक्रमण को हटाया गया था

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रकृति व बुग्यालों के संरक्षण व संवर्धन के लिए न्यायालय सख्त हो चुका है तथा न्यायालय के आदेशों पर ही अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तथा भविष्य में किसी भी स्थान पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जायेगा तथा विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

वही दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं व हक – हकूकधारियो का कहना है कि सरकार व वन विभाग को पर्यटन नीति बनाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहिए।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=lxhasOEtTpctz1cF
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: