प्रख्यात कथक नर्तक आशीष सिंह ने शैम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक में दिया प्रशिक्षण

शैम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल श्रीनगर ने कथक नृत्य पर एकदिवसीय कार्यशाला में कथक के प्रख्यात नर्तक आशीष सिंह (मंजरी दास) ने विद्यार्थियों के समक्ष शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर नर्तक आशीष सिंह ने कथक की बारीक जानकारियां भी विद्यार्थियों के साथ बांटी। शास्त्रीय नृत्य के प्रति रूझान रखने वाले विद्यार्थियों ने इस संदर्भ में उनसे सवाल भी किए। कथक नर्तक आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने वाराणसी में इस नृत्य शैली को समझा और इसका ज्ञान हासिल किया।

कार्यशाला में नन्हें विद्यार्थियों ने कथक की भाव-भंगिमाओं के साथ नृत्य भी किया।

https://regionalreporter.in/12-gram-panchayat-pradhans-and-9-kshetra-panchayat-members-elected-unopposed/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PBleYaS3NxjA6U89
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: