बीजीआर परिसर पौड़ी की दास्तान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में प्रवेशित एलएलबी 2024 के विद्यार्थियों का प्रथम सेमेस्टर परीक्षाफल आखिरकार छह माह बाद खुल ही गया।

पहले समर्थ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों और फिर इंटरनल परीक्षा के परिणामों का सही समय पर विवि को न मिलना इसका कारण बताया गया है।
गढ़वाल विवि के लॉ विभाग में अध्ययनरत सत्र 2024 के प्रथम सेमेस्टर परीक्षार्थियों की परीक्षा फरवरी 2024 में संपन्न हुई। यूं तो विवि का परीक्षाफल नियत समय पर न आने से अक्सर विद्यार्थी परेशान ही रहते हैं।
प्रथम सेमेस्टर के सभी विषयों के परीक्षाफल विद्यार्थियों के आक्रोश तथा नवनियुक्त कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह के हस्तक्षेप के बाद जुलाई प्रथम सप्ताह से निकलना प्रारंभ हुआ।
इसी कड़ी में बीते 26 जुलाई को विधि विभाग से जुड़े गवर्नमेंट लॉ कॉलेज गोपेश्वर चमोली, एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल टिहरी, डीएवीपीजी कॉलेज देहरादून, लिब्रा कॉलेज ऑफ लॉ देहरादून का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया, लेकिन पौड़ी परिसर का रिजल्ट 26 जुलाई को भी रोक दिया गया। वेबसाइट में बताया गया कि संबंधित परिसर से इंटरनल परीक्षाओं के अंक विवि को प्राप्त नहीं हुए हैं।
26 जुलाई को परीक्षाफल खुलने के बाद बीजीआर परिसर पौड़ी के विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट टटोलते ही रह गए और खासे परेशान रहे।

ओएसडी परीक्षा बनते ही डा.फर्त्याल ने कसी कमर

गढ़वाल विवि में नवनियुक्त ओएसडी परीक्षा डा.आरएस फर्त्याल ने ओएसडी परीक्षा बनते ही परीक्षा संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण शुरू कर दिया है।
वृहस्पतिवार को बी गोपाल रेड्डी परिसर के परीक्षाफल संबंधी सवाल रीजनल रिपोर्टर ने उनसे किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने शुक्रवार को ही परीक्षाफल को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया है। आखिरकार छह माह बाद बी गोपाल रेड्डी परिसर में सत्र 2024 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
Leave a Reply