उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जिले के बैजरो रोड पर मल्ली बमराड़ी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में ग्राम भैसोड़ा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 64 वर्षीय जगत सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगत सिंह नेगी अपनी पुत्रवधू को उनके मायके गंगाउ छोड़ने जा रहे थे। जब उनकी कार मल्ली बमराड़ी क्षेत्र के पास पहुंची, तो वह अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी। राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर ही रिटायर्ड शिक्षक जगत सिंह नेगी का निधन हो चुका था, जबकि पुत्रवधू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
पुत्रवधू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिवार की अन्य सदस्य, जो कार में सवार थीं, उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पूर्व अध्यापक जगत सिंह नेगी के निधन की खबर से ग्राम भैसोड़ा सहित आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों और पूर्व छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

















Leave a Reply