रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उधम सिंह नगर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास हुआ है।
हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, कांति देवी (38), ललिता (36) के साथ कार चालक बबलू (27) निवासी बरेली घायल है।
वही दूसरी ओर, उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में गदरपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक सुनील बैरागी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक एवं पूर्व स्वास्थ्य विभाग के रिटायर कर्मी थे। वे अपने निजी काम से वहां से गुजर रहे थे तभी अनियंत्रित गति से आ रहे कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और 112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।