शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पांच शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
रोटरी कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

सम्मानित किए गए शिक्षकों में रश्मि गौड़, नीलम पटवाल, गणेश प्रसाद काला, बीरेंद्र दत्त गोदियाल और रमेश सिंह रौथाण शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेखक और समाजविज्ञानी डॉ.अरुण ने कहा कि आज के दौर में शिक्षक समाज में विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रहे हैं। जो कि हम सब के लिए चिंता का विषय है। ये विश्वसनीयता का संकट कैसे समाप्त हो इस पर शिक्षक एवं समाज को मिल जुलकर कार्य करना होगा।

रोटरी कार्यालय में आयोजित इस समारोह में क्लब अध्यक्ष रो.हिमांशु अग्रवाल, रो.संजय रावत, रो.बृजेश भट्ट, रो.खिलेंद्र चौधरी, रो.दिनेश प्रसाद जोशी, रो.राकेश आहूजा, रो.ओपी गोदियाल, रो.प्रदीप अन्थवाल, रो.अनूप घिल्डियाल, रो.एस पी घिल्डियाल, रो.मो आशिफ, रो. डा.केके गुप्ता, रो.आशीष सुंद्रियाल, रो.जैलेश सबरवाल, रो. डा.मारिषा पंवार, रो.उषा चौधरी, रो.मनोज त्रिवेदी, रो.रविन्द्र कैंतुरा, रो.प्रशांत पंत, रो.प्रशांत नौटियाल, व्यापार सभा पैठाणी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं मुकेश नौडियाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन रो सीताराम बहुगुणा द्वारा किया गया।

Leave a Reply