रोटरी क्लब श्रीनगर और आर्ट एंड साइंस क्लब की संयुक्त पहल पर दंत परीक्षण शिविर का सफल आयोजन
श्रीनगर (गढ़वाल)। रोटरी क्लब श्रीनगर एवं आर्ट एंड साइंस क्लब श्रीनगर के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय डांग में एक दिवसीय दंत परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 65 विद्यार्थियों एवं 25 स्थानीय नागरिकों के दांतों की जांच की गई।
कार्यक्रम में रो. डॉ. हरीश भट्ट ने बच्चों को दांतों की स्वच्छता, देखरेख एवं दंत रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट मेरठ के असिस्टेंट गवर्नर रो. बृजेश भट्ट ने बच्चों को रोटरी क्लब की गतिविधियों एवं सामाजिक भूमिका से अवगत कराया।
विजय डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से सभी बच्चों को डेंटल किट प्रदान की गई। वहीं, रो. एस.पी. घिल्डियाल के सहयोग से बच्चों को जूस एवं बिस्किट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब श्रीनगर के ऊर्जावान सचिव रो. संजय रावत, रो. दिनेश प्रसाद जोशी, रो. एस.पी. घिल्डियाल, रो. डॉ. प्रदीप अन्थवाल, रो. बॉबी काला, पार्षद प्रवेश चमोली, शिक्षिका मंजुलता बिष्ट, रेखा नेगी, प्रियंक खत्री एवं शिवांग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंकित उछेली ने किया। यह शिविर न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक सहयोग की एक सुंदर मिसाल भी प्रस्तुत की।
Leave a Reply