रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूक्रेन पर लगातार रूसी हमले, 6 दिन में 1,300 ड्रोन और 50 मिसाइलें दागीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को खुलासा किया कि रूस ने सितंबर के पहले छह दिनों में यूक्रेन पर 1,300 से ज़्यादा हमलावर यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) हमले किए। इन हमलों में 900 निर्देशित हवाई बम और 50 से अधिक मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए विस्तृत बयान में जेलेंस्की ने इन हमलों की निंदा की और कहा कि स्थायी शांति के लिए रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने, सैन्य सहयोग बढ़ाने और दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “सितंबर की शुरुआत से ही रूस ने 1,300 से अधिक यूएवी, 900 बम और 50 मिसाइलें दागी हैं। नागरिक ढांचों पर हमले जारी हैं लेकिन आवश्यक सेवाएं प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं।”

जेलेंस्की के अनुसार

सितंबर के पहले सप्ताह में लगभग हर यूक्रेनी क्षेत्र में विस्फोटों की सूचना मिली। इनमें चेर्निहाइव, खार्किव, ओडेसा, खेरसॉन, कीव, जापोरिज्जिया, नीपर, किरोवोग्राद, खमेलनित्सकी, जाइटॉमिर, वोलिन, इवानो-फ्रैंकिवस्क, रिव्ने और लविव क्षेत्र शामिल हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने रूसी तेल और गैस व्यापार पर कड़े प्रतिबंधों की आवश्यकता बताई थी। जेलेंस्की ने कहा कि यही रूस की युद्ध क्षमता को कमजोर करने का रास्ता है।

उन्होंने अपने सहयोगियों से आग्रह किया कि प्रतिबंधों को और मजबूत किया जाए, हथियारों की आपूर्ति बढ़ाई जाए और भविष्य में ऐसे आक्रमणों को रोकने के लिए ठोस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इससे पहले शुक्रवार को जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मॉस्को आने के निमंत्रण को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वे ऐसे देश की राजधानी नहीं जा सकते जो रोजाना यूक्रेन पर मिसाइल हमले करता है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर पुतिन वास्तव में बातचीत चाहते हैं तो उन्हें कीव आना चाहिए।

https://regionalreporter.in/srimad-bhagwat-katha-organized-at-shyam-medical-bhawan-upper-market-srinagar/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=iiRKxv3p26AUxRhi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: