Breaking News: रूस के न्यूक्लियर चीफ की ब्लास्ट में मौत

मॉस्को में बम विस्फोट के जरिए रूसी जनरल को बनाया गया निशाना
इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक का हुए शिकार

रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मंगलवार, 17 दिसम्बर को मॉस्को में हुए एक ब्लास्ट में मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त नजदीक में ही पार्क स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है।

धमाका मॉस्को के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन से सिर्फ 7 किमी दूर हुआ है। रूस की जांच एजेंसी ने बताया कि धमाके के लिए 300 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था। एजेंसी ने आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किरिलोव को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेस का चीफ बनाया गया था। वे रूस के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियार जैसे विभागों के चीफ रह चुके थे।

धमाके से 4 मंजिल तक खिड़कियों के कांच टूटे

धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत की 4 मंजिल ऊपर तक खिड़कियों के कांच टूट गए। UN टूल के मुताबिक 300 ग्राम TNT विस्फोटक से करीब 17 मीटर (55 फीट) दूरी पर मौजूद कांच की खिड़की भी टूट सकती है। इसके अलावा यह विस्फोटक 1.3 मीटर दूर मकान को भी धमाके में नुकसान पहुंचा सकता है।

बता दें कि, इसी वर्ष अक्टूबर में ब्रिटेन ने किरिलोव पर प्रतिबंध लगाते हुए उनके ऊपर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप लगाया था।

उन्हें क्रेमलिन के दुष्प्रचार फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण मुखपत्र कहा गया था। रूस के रेडियोधर्मी, रासायनिक और जैविक रक्षा सैनिकों RKhBZ के रूप में जाना जाता है। यह एक स्पेशल फोर्स है।

https://regionalreporter.in/bodies-of-11-indians-found-in-georgia-mountain-resort/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=m5aC2AJA3_JSRCme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: