रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पैंज किमाणा के संदीप पुष्वाण ने सयुंक्त सचिव के पद पर तैनात मंगेश घिल्डियाल से की मुलाकात

प्रधान संगठन प्रदेश सलाहकार, ग्राम पंचायत पैज किमाणा के प्रशासक सन्दीप पुष्वाण ने प्रधानमंत्री कार्यालय में सयुंक्त सचिव के पद पर तैनात व जनपद रुद्रप्रयाग के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की।

Test ad
TEST ad

सन्दीप पुष्वाण ने ग्राम पंचायतों में 16वें वित्त की धनराशि प्रति वर्ष न्यूनतम 20 लाख करने तथा केदार घाटी, मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की।

प्रधानमंत्री कार्यालय में सयुंक्त सचिव पद पर तैनात मंगेश घिल्डियाल ने उन्हें आश्वासन दिया की हर समस्या के निराकरण के लिए प्रयासरत है

तथा केदारनाथ धाम मे चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए केन्द्र से लगातार निगरानी की जा रही है। आगामी केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

निवर्तमान प्रधान सन्दीप पुष्वाण ने सयुंक्त सचिव से मुलाकात कर 16वें वित्त के अन्तर्गत ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोटे का प्रावधान रखने, ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठकों में प्रस्तावित कार्यों के निर्माण में टाइट-अनटाइट की अनिवार्यता समाप्त करने, केदारनाथ आपदा के बाद रामबाडा, घिनुरपाणी व गरूणचट्टी के नजूल पट्टे धारों को गरूणचटची मे व्यवसायिक पुर्नवास करने तथा मदमहेश्वर व चोपता, तुंगनाथ में वर्षों से व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए कार्य योजना तैयार करने की मांग की जिस पर सयुंक्त सचिव ने उन्हें हर समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया।

https://regionalreporter.in/sale-of-lily-flowers-started-in-kot-village/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=OQYkgWQFicB2_Z4H
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: