रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

PM Shree School: संदीपा कोहली हुई पीटीए अध्यक्ष

पीएमश्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज श्रीनगर में शिक्षक-अभिभावक संघ का गठन किया गया। इस मौके पर संदीपा कोहली को सर्वसम्मति से पीटीए अध्यक्ष चुना गया।

शिक्षक-अभिभाभवक संघ के अन्य पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष पद पर जी.एल. शाह तथा शीला जोशी, बसंती देवी, रीता देवी व गुलबहार को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य मीना गैरोला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

गृहविज्ञान की शिक्षिका मीना गैरोला ने अपने विषय में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच छात्राओं को 500-500 रूपए देकर पुरस्कृत भी किया।

शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में पहुंचे अभिभावकों से सडक सुरक्षा के लिए यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ भी दिलाई गई।

बैठक में प्रवक्ता डॉ. सरिता उनियाल, सुशीला लिंगवाल, डिंपल तथा कई अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

https://regionalreporter.in/garhwal-universitys-mass-com-department-is-in-the-news/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=RULxjptk3glKQfu7
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: