रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सारी-देवरियाताल में आयोजित पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल का समापन

पांडवाज ग्रुप व ग्राम पंचायत सारी के ग्रामीणों के सयुंक्त तत्वावधान में पर्यटन स्थल सारी – देवरियाताल में आयोजित पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Test ad
TEST ad

काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर कलश संस्था के कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज के बदले परिवेश पर गहरे व्यंग्य कसे जबकि फेस्टिवल के समापन अवसर पर पांडवाज ग्रुप के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुप्त उठाया।

काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर विशेषज्ञों ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के जरिये ग्रामीणों को अनेक सुझाव दिए तथा महिला मंगल दल सारी द्वारा स्टाल लगाकर देश – विदेश के पर्यटको व सैलानियों को स्थानीय व्यंजन से रूबरू करवाया।

पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने पांडवाज के कार्यक्रमों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पांडवाज ग्रुप ने केदार घाटी की लोक संस्कृति को विश्व में विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सराहनीय पहल की है।

उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल देवरियाताल व सारी गांव धीरे – धीरे पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बना चुका है इसलिए प्रति वर्ष हजारों पर्यटक व सैलानी यहाँ की खूबसूरती से रूबरू हो रहे है जिससे तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में खासा इजाफा हो रहा है।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा के पांडवाज ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल के आयोजन से युवाओं व ग्रामीणों में नव ऊर्जा संचार हुआ है।

काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर प्रो. एसपी सती, राहुल कोटियाल, उपेन्द्र भट्ट व कैलाश नौटियाल ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, पालीथीन उन्मूलन व जंगली के जानवरों के आतंक से निजात दिलाने तथा ग्लोबल वार्मिंग सहित परिचर्चा के माध्यम के अनेक जानकारी दी।

काफल फेस्टिवल के समापन अवसर पर कलश संस्था के कवि मुरली दीवान, जगदम्बा चमोला, उपासना सेमवाल, बीना बेजवाल, जय विशाल गढदेशी, तेजपाल रावत निर्मोही, ओम प्रकाश सेमवाल, वैदिका सेमवाल ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग्य कसे।

पांडवाज के प्रभारी सलिल डोभाल ने बताया कि पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल मे सारी, तुंगनाथ घाटी, चमोली, श्रीनगर, पौड़ी सहित विभिन्न जिलों के युवाओं ने काफल फेस्टिवल मेें प्रतिभाग किया तथा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर पांच दिवसीय काफल फेस्टिवल मेें विशेष सहयोग करने वालो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर निवर्तमान प्रधान मनोरमा देवी, कुणाल डोभाल, ईशान डोभाल, सौरभ त्रिवेदी, प्रियंका, अनन्या, रंजना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण भण्डारी, रमेश नौटियाल, हिमालयन ग्रामीण संस्था अध्यक्ष कैलाश पुष्वाण, कुसुम नेगी, भरत पुष्वाण, जगदीश नेगी, प्रीति पुष्वाण, वन पंचायत सरपंच मुरली सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, अनीता देवी, हर्ष मोहन नेगी, हनुमंत नेगी, आरती नेगी, अदिति, बलवीर राणा, तामीर फाउण्डेशन के सौरभ सहित पांडवाज के पदाधिकारी, सदस्य, स्वयंसेवक, विभिन्न क्षेत्रो के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/now-biometric-attendance-of-doctors-is-mandatory-in-hospitals-in-the-state/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=xf7UgHFyzFJZGpU5
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: