रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विश्व चैंपियनशिप 2025: सेमीफाइनल में हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी

सेमीफाइनल में मिली हार

भारत की पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का विश्व चैंपियनशिप 2025 का सफर कांस्य पदक के साथ खत्म हो गया।

सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी चेन बोयांग और लियू यी ने उन्हें तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात दी। इस हार के साथ भारतीय जोड़ी का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

कोपेनहेगन में खेले गए इस सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने बेहतरीन लय के साथ शुरुआत की। पहला गेम उन्होंने 4-0 की बढ़त से शुरू किया और यह बढ़त 11-5 तक पहुंच गई।

लेकिन इसके बाद चीनी जोड़ी ने वापसी की और लगातार अंक जुटाते हुए 21-19 से पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में बराबरी, तीसरे में ढह गया दम

दूसरे गेम में सात्विक और चिराग ने फिर से बढ़त बनाई और 21-18 से गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। हालांकि निर्णायक गेम में चेन-लियू की जोड़ी ने 9-0 की बढ़त के साथ भारतीयों को बैकफुट पर धकेल दिया और आखिरकार 21-12 से जीत हासिल की।

इस हार के बावजूद भारतीय जोड़ी को कांस्य पदक मिला। यह उनका विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य है। इससे पहले उन्होंने 2022 टोक्यो में कांस्य पदक जीता था। साथ ही, भारत का 2011 के बाद हर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का सिलसिला भी बरकरार रहा।

सात्विक-चिराग की यह हार इस साल की पांचवीं सेमीफाइनल हार रही। वे इससे पहले सिंगापुर, मलेशिया, चीन और थाईलैंड ओपन में भी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि चेन-लियू की जोड़ी के खिलाफ उन्हें पहली बार हार झेलनी पड़ी।

https://regionalreporter.in/nomination-process-for-cau-election-completed/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=0K3W98TAbNcgmQFi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: