पौड़ी में स्कूली वैन खाई में गिरी, 9 लोग घायल

शुक्रवार को पौड़ी जनपद में एक निजी स्कूली वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा मासौ-भिताई-खंडाह मोटर मार्ग पर हुआ, जहां वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

बच्चे निजी स्कूल भगत राम न्यू मॉर्डन के बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने बच्चो को निकाल कर अपने वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में सात बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

एक बच्चे को छोड़ कर सभी बच्चों की स्थिति ठीक है। ड्राइवर को भी गंभीर चोटें लगी है। पौड़ी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि हादसे में दो घायलों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजने की तैयारी की जा रही है।

हादसे में घायलों की पहचान, 35 वर्षीय विजय सिंह, पुत्र दयाल सिंह, 42 वर्षीय अनिल कुमार, पुत्र सोहनलाल दोनों निवासी भिताई मल्ली के रूप में हुई है। 

https://regionalreporter.in/50th-golden-sports-ceremony-was-organized-in-mahavidyalaya-augustmuni/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=y1eYQNZlY06lkWDM

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: