रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Heavy Rainfall: भारी बारिश से प्रदेश के सात जिलों में स्कूल बंद

  • 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी
  • गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

उत्तराखंड में सोमवार, 21 जुलाई को तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 से 26 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

किन जिलों में स्कूल आज बंद

भारी बारिश और खराब मौसम के कारण एहतियातन कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है। जिलाधिकारियों के आदेश के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और टिहरी गढ़वाल में स्कूल बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने बताया कि गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार तथा कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

राज्य के बाकी जिलों – जैसे रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और सड़कें बंद होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है।

https://regionalreporter.in/china-is-building-the-worlds-largest-dam-on-the-brahmaputra-river-2/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=qZdiNbBgirsIsYil
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: