श्रीबद्रीनाथ धाम में नदी में बहे लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी

अरुण मिश्रा

बद्रीनाथ अलकनंदा नदी में बहे मलेशिया निवासी व्यक्ति की बुधवार] 25 सितम्बर को भी खोजबीन जारी है। बद्रीनाथ धाम में मंगलवार, 24 सितम्बर सुबह अलकनंदा नदी में गांधीनगर घाट पर मलेशिया निवासी 60 वर्षीय सुरेश चंद्र अपने पितरों का पिंडदान करते समय नदी के बहाव के चपेट में आने के कारण बह गए।

पिता को बचाने उनका पुत्र डॉक्टर बलराज उम्र 40 वर्ष नदी में कूद गया। एसडीआरएफ की टीम ने सुरेश चंद्र को तो बचा दिया मगर पुत्र बलराज नदी में लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम लापता बलराज की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र बेटे समेत परिवार की चार सदस्यों के साथ मंगलवार, 24 सितम्बर को बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे। लापता व्यक्ति की बुधवार को भी ढूंढ खोज जारी है।

https://regionalreporter.in/father-and-son-of-a-malaysian-family-drowned-in-the-river/
https://youtu.be/8CKWdr-b4fA?si=J_suVXVmP8dkrg7U
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: