रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
खेलों के महाकुंभ के नाम से मशहूर पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। यह ओलंपिक 11 अगस्त से चलने वाला है। भारत को भी इस बार अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में इस बार ओलंपिक में भारत के कई युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अपना दम दिखाते हुए पेरिस में भारत का तिरंगा फहराने को अब बिलकुल तैयार हैं।
इन्हीं खिलाड़ियांं में मूल रूप से उत्तराखण्ड, पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के मेरूड़ा गांव की रहने वाली अंकिता ध्यानी को रैंकिंग में 42 वां स्थान प्राप्त किया है जिसके चलते उन्होने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्तमान में अंकिता बेंगलुरु में इंडियन कैंप प्रशिक्षण मे प्रशिक्षण ले रही है।
हाल ही में अंकिता ध्यानी ने हिमाचल प्रदेश के पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस चैंपियनशिप के 5000 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग करते हुए अंकिता ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अंकिता के पिता महिमानंद ध्यानी और माता लक्ष्मी देवी बताते हैं कि उन्होंने अंकिता ने पहली बार आठवीं कक्षा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।
https://regionalreporter.in/ankita-dhyani-won-gold-in-the-63rd-national-athletics/
अंकिता ध्यानी का सफर
- वर्ष 2013-14 में रांची में आयोजित स्कूल गेम्स में 800 और 1500 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया था।
- वर्ष 2014-15 और 2015-16 में अंकिता फिर नेशनल स्कूल गेम्स में प्रतिभाग।
- वर्ष 2016-17 में पहली बार तेलंगाना और वडोदरा में आयोजित 3000 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान।
- वर्ष 2017-18 में रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
- वर्ष 2019-20 में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक।
- वर्ष 2021 में गुवाहटी और भोपाल में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक।