आईटी मंत्री ने सौंपी देश की पहली मेड-इन-इंडिया चिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में अब एक निर्णायक अध्याय की शुरुआत हो चुकी है, जहां इनोवेशन और निवेश विकास की नई लहर को गति दे रहे हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को भारत में निर्मित पहली चिप्स भेंट कीं। इनमें विक्रम 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्टिंग चिप्स शामिल थे।
विक्रम 3201 भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे ISRO की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला ने विकसित किया है। इसे प्रक्षेपण यानों की चरम परिस्थितियों में भी विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है। इससे पहले 2009 से ISRO के मिशनों में इसके 16-बिट वर्जन (VIKRAM1601) का इस्तेमाल किया जा रहा था।
भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) के तहत अब तक छह राज्यों में 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें गुजरात, असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। सरकार ने इसके लिए 76,000 करोड़ रुपये की PLI योजना शुरू की थी, जिसमें से 65,000 करोड़ रुपये पहले ही निवेश के लिए प्रतिबद्ध हो चुके हैं।
Semicon India 2025 का तीन दिवसीय सम्मेलन (2 से 4 सितंबर) भारत के मज़बूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को स्थापित करने पर केंद्रित है। इससे पहले इसके तीन एडिशन बेंगलुरु (2022), गांधीनगर (2023) और ग्रेटर नोएडा (2024) में आयोजित हो चुके हैं।
Leave a Reply