सेवा इंटरनेशनल भारत एवं वन विभाग ऊखीमठ अनुभाग (अगस्त्यमुनि रेंज) के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत परकंडी में जंगली जानवरों से सुरक्षा विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन अधिकारी गौरव भट्ट ने की। गोष्ठी में वन विभाग के ऋषिराज, सेवा इंटरनेशनल के ब्लॉक लीड जीतेंद्र कुमार, क्लस्टर समन्वयक पूनम देवी, वन सरपंच गीता देवी, प्रमोद सिंह नेगी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेन्द्र चौधरी सम्मिलित रहे। गोष्ठी में बंदरों, सूअरों एवं अन्य जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार के अधिकारियों द्वारा सुझाव साझा किए गए।
विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर बंदरों को पकड़ने व सूअरों के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कुल 64 प्रतिभागियों (41 महिलाएँ एवं 23 पुरुष) ने भागीदारी की। गोष्ठी का समापन सामूहिक संवाद एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply