रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर के 43 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर

कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो तथा हैंडबॉल अंडर-19 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

सेंट थेरेसा स्कूल, श्रीनगर के 43 खिलाड़ियों का अंडर 19 कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो एवं हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है। इसमें कबड्डी बालक वर्ग में चार खिलाड़ियों, वॉलीबॉल बालक वर्ग में दो खिलाड़ियों, खो-खो बालिका वर्ग के लिए 12 खिलाड़ियों तथा हैंडबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में 12-12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने खुशी प्रकट की है।

विद्यालय प्रबंधक फादर जॉनसन ने भी सभी खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, कोचिंग स्टाफ के मार्गदर्शन और विद्यालय के समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एनसी उक्केन ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उत्कृष्टता साबित करेंगे।


विद्यालय की खेल शिक्षक रीना भंडारी एवं विकास घिल्डियाल ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने कठिन प्रशिक्षण और अभ्यास से यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

इन विद्यार्थियों का हुआ राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन
कबड्डी अंडर-19 बालक वर्ग में भार्गव नौटियाल, अंशुल पंत, दक्ष पंवार, मयंक रावत ने, वॉलीबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में आरुष नेगी व सार्थक रावत ने, खो-खो (अंडर-19 बालिका) वर्ग में अनुष्का असवाल, कृतिका काला, आंशिक डिमरी, कुमकुम लिंगवाल, तनिषा, दीप्ति पंवार, पायल भंडारी, शुभांशी नौटियाल, सौम्या बिष्ट, संस्कृति लखेड़ा, प्रियांशी रावत, कृतिका बिष्ट ने राष्ट्रीय खेलों में जगह बनाई है।

हैंडबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में अक्षित बिष्ट, करण जोशी, अर्पित गैरोला, अभिसार पंवार, दिव्यांशु भट्ट, सुमित उनियाल, सुशांत बिष्ट, शौर्य रावत, हर्षित दान, मनीष रुढ़ियाल, देवांश बडोनी, समृद्धि शाह, जबकि बालिका वर्ग में ़ऋषिका, आकृति पुंडीर, कार्तिक काला, श्रेष्ठा बडोनी, अविका सडाना, आनंदा श्री नौटियाल, शुभांशी नौटियाल, जिया बिष्ट, आंशिक डिमरी, अनुष्का रौतेला, प्रियांशी रावत, रिया ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार की है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: