रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेवा इंटरनेशनल की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ऊखीमठ : सेवा इंटरनेशनल के तत्वावधान में भारत सेवा आरोग्यम कार्यक्रम के तहत मदमहेश्वर घाटी के राऊलैक व मनसूना में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

ग्रामीणां ने सेवा इंटरनेशनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सेवा इंटरनेशनल के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को हर स्वास्थ्य सुविधा का निःशुल्क लाभ मिल रहा है जबकि सीमान्त व दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव होने के कारण ग्रामीणां को मामूली सी बीमारी के लिए मीलो दूरी तय करने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेना पड रहा है।

20 व 21 सितम्बर को राऊलैक और मनसूना में आयोजित होगा शिविर

सेवा इंटरनेशनल द्वारा आगामी समय में भी माह की 20 तारीख को राउलेक तथा 21 तारीख को मनसूना में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क इलाज कर निशुल्क दवाईयां वितरित की जायेगी।

सेवा इंटरनेशनल के तत्वावधान में राऊलैक में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, जेष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, प्रधान बुरूवा मदन भट्ट तथा भूतपूर्व प्रधान राउलेक के.एस. नेगी ने शिविर का अवलोकन कर स्वास्थ्य टीम का उत्साहवर्धन करत हुए सेवा इंटरनेशनल के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

117 ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ

ब्लॉक लीडर जीतेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 117 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया जिसमें पुरुष 52, महिला 65 शामिल थी तथा स्वास्थ्य शिविर में 66 लोगों का लैब टेस्ट किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में पॉज़िटिविटी रेट 17.94 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ.धीरज, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर नीतीश उनियाल, कैंप कोआर्डिनेटर राहुल रावत, फार्मसिस्ट आयुष रावत, लैब टेक्नीशियन सुश्री पायल, सुश्री मंजू, यशवंत नेगी व सुरेन्द्र द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

उन्हांने बताया कि सेवा इंटरनेशनल द्वारा प्रत्येक माह 20 तारीख को राऊलैक, 21 तारीख को मनसूना तथा 22 तारीख को मक्कू व परकण्डी नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवाईयाँ निशुल्क वितरित की जाती है।

https://regionalreporter.in/indore-road-naming-controversy/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BBR3iEXmLSlIhu3d
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: