रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में ‘यूज ऑफ एआई इन क्लास रूम’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल बेलकंडी श्रीनगर में शनिवार,13सितम्बर कों सीबीएसई की ओर से यूज ऑफ एआई इन क्लासरूम (use off AI in class room) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिकला , बी.आर. न्यू मॉर्डन स्कूल, पौड़ी सें रिसोर्स पर्सन शशिभूषण एवं शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सें प्रत्युष पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस कार्यशाला में पौड़ी जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

सीबीएसई प्रशिक्षक शशिभूषण एवं प्रत्युष पंवार ने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के महत्व और उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के जरिए शिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

कार्यशाला में शिक्षकों को विभिन्न एआई टूल्स का उपयोग सिखाया गया, जिससे शिक्षा के स्तर को नई दिशा देने में मदद मिलेगी।

https://regionalreporter.in/student-union-elections-will-be-held-in-garhwal-university-on-september-27/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=CxrGoGyHCIkExb4J
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: