रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विश्वनाथ मन्दिर में 25 अगस्त से 4 सितम्बर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन

उद्योगपति दिनेश कनोडिया के सहयोग से आयोजित हो रही 11 दिवसीय कथा

ऊखीमठ: दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश कनोडिया के सहयोग से आगामी 25 अगस्त से 4 सितम्बर तक विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी में होने वाले 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा की तैयारिया व्यापक रूप से शुरू कर दी गयी है।

11 दिवसीय शिव महापुराण के आयोजन से स्थानीय जनता मे भारी उत्साह बना हुआ है तथा शिव महापुराण के आयोजन से विश्वनाथ नगरी सहित केदार घाटी का वातावरण 11 दिनों तक भक्तिमय बना रहेगा।

उद्योगपति दिनेश कनोडिया

आगामी 25 अगस्त से 4 सितम्बर तक होने वाले 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा की तैयारिया व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गयी है शिव महापुराण कथा में कार्तिक कनोडिया, बद्री केदार मन्दिर समिति तथा विश्वनाथ नगरी गुप्तकाशी की देवतुल्य जनता द्वारा विशेष सहयोग किया जायेगा तथा कथावाचक बृजमोहन सेमवाल द्वारा शिव महापुराण कथा की महिमा का व्याख्यान किया जायेगा।

दिनेश कनोडिया का केदार घाटी के तीर्थस्थलों के प्रति अगाध श्रद्धा वर्षो से रही है। दिनेश कनोडिया का केदार घाटी के विभिन्न स्थानो पर विराजमान तीर्थों के जीर्णोद्धार व विभिन्न मन्दिरों को नया स्वरूप देने में अहम योगदान रहा है।

दिनेश कनोडिया प्रति वर्ष मदमहेश्वर व तुंगनाथ धामों के कपाट खुलने के साक्षी बनते है तथा दोनो धामों में ग्रीष्मकाल के 6 माह होने पूजा के लिए विशेष पूजा सामाग्री आपके सहयोग से धामों में पहुंचती है। बूढ़ा मदमहेश्वर के मन्दिर जीर्णोद्धार में दिनेश कनोडिया का विशेष योगदान रहा है।

https://regionalreporter.in/preparations-for-kedarnath-diwara-yatra-are-complete/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=GAfeYZPe4TOe3j_l
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: