रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

22 सितम्बर से होगा श्रीनगर में रामलीला मंचन

श्रीनगर रामलीला मैदान में इस वर्ष रामलीला का आयोजन पूरे श्रद्धा और भव्यता के साथ किया जाएगा।

आदर्श रामलीला समिति ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र मणि मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया

कि इस वर्ष श्रीनगर रामलीला मैदान में 22 सितंबर से रामलीला का मंचन आरंभ होगा।

उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामलीला में धार्मिक परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और भावनात्मक प्रस्तुति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

समिति का प्रयास रहेगा कि दर्शकों को भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी सभी लीला कथाएं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की जाएं।

बैठक में मौजूद रहे समिति के पदाधिकारी

इस अवसर पर समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें महाप्रबंधक संजय गुप्ता,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय रावल, उपाध्यक्ष आशीष उनियाल, महासचिव हिमांशु अग्रवाल, सचिव राघव जोशी,

सहसचिव अखिलेश डिमरी, कोषाध्यक्ष संजय जैन और सह कोषाध्यक्ष सागर अग्रवाल शामिल थे।

पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मंच सज्जा से लेकर कलाकारों की प्रस्तुति तक हर स्तर पर विशेष तैयारी

की जा रही है। दर्शकों के बैठने की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा।

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

समिति ने बताया कि इस बार रामलीला में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी

समिति का कहना है कि यह रामलीला आयोजन सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक

और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=30u6gwaHWot2gr3A
https://regionalreporter.in/dehradun-air-pollution-2025-december/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: