दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, आज पीएम मोदी से मुलाकात
नासा के एक्सिओम-4 (AX-4) अंतरिक्ष मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार तड़के दिल्ली पहुंचे। करीब 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद शुक्ला पहली बार भारत लौटे हैं।
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और गर्मजोशी के साथ किया गया। इस दौरान उनके पिता, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद रहीं। एयरपोर्ट पर इसरो प्रमुख डॉ. वी. नारायणन और छात्र समूह ने भी उनका अभिनंदन किया।
शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बेंगलुरु जाएंगे और 23 अगस्त को इसरो के इंटरनेशनल स्पेस डे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। लखनऊ प्रवास की भी संभावना है।
लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने हैं। एक्सिओम मिशन-4 के तहत वे 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुए थे
26 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। 15 जुलाई को वे कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में लैंडिंग कर सुरक्षित लौटे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे भारत और इसरो के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा, “भारत माता का गौरव आज अंतरिक्ष से धरती पर लौटा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने मजबूत अंतरिक्ष तंत्र का परिणाम है।”
Leave a Reply