- दोपहिया वाहनों की एंट्री पर अस्थायी रोक
- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त तैयारी
बाबा नीम करौली महाराज के पावन कैंचीधाम में हर वर्ष 15 जून को लगने वाला स्थापना दिवस मेला इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने एक ठोस ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत 14 और 15 जून को बाहरी दोपहिया वाहनों के पर्वतीय मार्गों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस का सख्त रुख
एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार 14-15 जून को बाहरी बाइकों को काठगोदाम और कालाढूंगी में ही रोक दिया जाएगा। इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, और वहीं से शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंचीधाम और नैनीताल भेजा जाएगा।
15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के वाहनों को सुव्यवस्थित खड़ा करने के लिए 15 प्रमुख स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें शामिल हैं:
- कैंचीधाम, भवाली चौराहा, नैनीबैंड रोड
- सेनिटोरियम-रातीघाट, फरसौली, विकास भवन
- खैरना मंडी, भवाली जल संस्थान कैंपस
- प्लांटिस, भवाली डंपिंग जोन आदि
शटल सेवाएं चार रंगों में
श्रद्धालुओं को उनकी वापसी में भ्रम से बचाने के लिए इस बार शटल सेवाओं को चार रंगों में बांटा गया है:
- गुलाबी: हल्द्वानी–काठगोदाम से
- हरा: भीमताल से
- पीला: भवाली से
- नीला: नैनीताल से
500 से अधिक शटल वाहन तैनात
मंचन के अनुसार कुल 500 से अधिक वाहन शटल सेवा में लगाए जाएंगे। इनमें हल्द्वानी–काठगोदाम से 100 बसें और 25 मैक्स, भीमताल से 40 बसें और 50 मैक्स, भवाली से 20 बसें और 80 मैक्स तथा नैनीताल से 10 बसें और 20 मैक्स शामिल हैं।
यात्रा शुल्क भी निर्धारित
परिवहन विभाग द्वारा शटल सेवा का किराया पहले से तय किया गया है:
- हल्द्वानी से कैंचीधाम: ₹150 (बस), ₹200 (मैक्स)
- भीमताल से: ₹100
- भवाली से: ₹50
सुविधाएं भी होंगी सुसज्जित
मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट, जल टैंकर, प्रकाश व्यवस्था और सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। एडीएम विवेक राय और आरटीओ अधिकारियों ने स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्ग और शटल सेवाओं का पालन करें ताकि ट्रैफिक बाधित न हो और किसी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो।

Leave a Reply