पाटाखाल (मयाली) में श्रीमद् भागवत कथा का चौथा दिन भक्तिमय माहौल में संपन्न
कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल स्थित पाटाखाल (मयाली) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज़ क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ कथा श्रवण किया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास देखने को मिला।
कृष्ण जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन
कथा व्यास आचार्य दीपक नौटियाल ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का भावपूर्ण और सरल शब्दों में वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान श्रीहरि अवतार लेकर धर्म, न्याय
और सत्य की स्थापना करते हैं। श्रीकृष्ण का जीवन मानवता को प्रेम, करुणा और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है।

विधायक ने दिया सामाजिक संदेश
कार्यक्रम में पहुंचे देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है,
बल्कि यह समाज को नैतिक मूल्यों, सद्भाव और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए युवाओं से सनातन संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया।
भजन-कीर्तन से गूंजा पंडाल
कथा के दौरान भजन-कीर्तन और जयघोष से पंडाल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने “जय श्रीकृष्ण”
और “नंद के आनंद भयो” के जयकारे लगाए।
आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में कथा के अन्य महत्वपूर्ण प्रसंगों का भी वाचन किया जाएगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है।


















Leave a Reply