श्रीनगर के सितारे: बैकुंठ चतुर्दशी मेले के विशेष आकर्षण श्रीनगर के सितारे का अंतिम ऑडिशन शनिवार 18 अक्टूबर को
नगर निगम सभागार में संपन्न होगा। इससे पूर्व श्रीकोट के वैली इन होटल तथा उफल्डा
के मंगलम वेडिंग प्वाइंट में नृत्य तथा गीत विधाओं के लिए ऑडिशन किए गए।

पूर्व में संपन्न हुए दोनों ऑडिशनों में कुल 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम समन्वयक संजय राणा का कहना है कि पहले ही दिन उनके
पास 60 युवाओं के आवेदन थे, उम्मीद है कि आज के ऑडिशन में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी शामिल होंगे।

ऑडिशन में गीत विधा के लिए चर्चित लोकगायक अमित सागर, प्रदीप मुयाल
तथा योगेश निर्णायक की भूमिका में हैं, जबकि नृत्य विधा में भारती राव तथा तनिष्का कोटियाल निर्णायक होंगी।

















Leave a Reply