रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर में पॉलीथीन प्रतिबंध और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का सख्त अभियान

शुक्रवार, 9 जनवरी को श्रीनगर में पॉलीथीन प्रतिबंध और अतिक्रमण के खिलाफ

नगर निगम का सख्त अभियान नगर क्षेत्र को स्वच्छ, व्यवस्थित

और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने के उद्देश्य से

नगर निगम श्रीनगर द्वारा शुक्रवार को सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

इस दौरान पॉलीथीन के प्रतिबंध, गंदगी नियंत्रण और अतिक्रमण को लेकर

नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और ठेली विक्रेताओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

नियम उल्लंघन पर हुई सख्त कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग,

खुले में कूड़ा फेंकने और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण जैसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की।

कई दुकानदारों और ठेली संचालकों के चालान काटे गए तथा उन्हें भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई।

अधिकारियों ने दिए स्पष्ट निर्देश

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

नगर निगम ने व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे पॉलीथीन का प्रयोग न करें,

कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण से बचें, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

अभियान का नेतृत्व राजस्व अधीक्षक सुशील पुरी ने किया। उनके साथ कर निरीक्षक नवीन कुमार,

मुकेश जोशी, अकलेश अवस्थी, रघुवीर राय और लक्ष्मण सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/jyoti-adhikari-arrest-haldwani-uttarakhand/
https://youtu.be/3bBRMTMnN9E?si=APZLX0_kfaKnQebR

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: