रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चेतावनी: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर श्रीनगर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

चमोली, रुद्रप्रयाग मूसलाधार वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इन क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, और प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है।

धारी देवी मंदिर के प्लेटफ़ॉर्म तक नदी का पानी पहुँचने से स्थानीय स्तर पर अलार्म बज गया है। यह स्थिति आखिरी बार 2013 की केदारनाथ आपदा से ठीक पहले देखी गई थी। मंदिर के आसपास के धार्मिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने बंद रहने की सलाह दी गई है।

इन सबके चलते श्रीनगर पुलिस द्वारा वीडियो जारी कर आमजन को संदेश दिया है कि, वे नदी किनारे वाली जगह पर जाने से बचे। अलकनंदा नदी का पानी अब खतरे के निशान से केवल कुछ इंच नीचे आ गया है, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो सकती है।

श्रीनगर पुलिस कर रही सचेत

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए सात जिलों के 14 क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन, जल पुलिस और SDRF की टीमें चौकन्नी हैं।

पुलिस ने लोगों से नदी किनारे न जाने, अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संपर्क में रहने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी 24×7 सक्रिय रखा गया है।

https://regionalreporter.in/semicon-india-2025-pm-modi-launches/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=LspOPW4nZ4wj9xGF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: