रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हरिद्वार से स्मैक लाकर श्रीनगर में करता था सप्लाई, श्रीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने नशामुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 3.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार से स्मैक लाकर श्रीनगर में ऊंचे दाम पर सप्लाई करने की फिराक में था।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार (14 सितंबर 2025) को कीर्तिनगर पुल तिराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोचा।

गिरफ्तार युवक की पहचान फारुख (23), पुत्र इस्लाम, निवासी लंढौरा मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.5 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि वह स्मैक लंढौरा मंगलौर से खरीदकर श्रीनगर में ऊंचे दामों पर बेचने के इरादे से लाया था।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-58/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम और नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत इस वर्ष अब तक 07 मुकदमे दर्ज कर 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

https://regionalreporter.in/haldwani-student-suspicious-death/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=uZwLp1Hm7GHMkQSa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: