तीनों ब्लॉकों में कांग्रेस हारी
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह भाजपामय हो गया है, आज ही संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों में कांग्रेस पार्टी एक भी ब्लॉक में अपना प्रत्याशी तक नहीं जिता पाई।
तीनों ब्लॉकों खिर्सू , पाबौ और थलीसैंण में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर तीनों प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया।
इस जीत पर भाजपा के काबीना मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि, “जनता के इस जनादेश को आगामी 2027 विधानसभा चुनावों का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।
यह जीत जनता के विश्वास, संगठन की एकजुटता और भाजपा सरकार की नीतियों की जीत है।”
Leave a Reply