रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर का कूड़ा ढेर अब बनेगा वेस्ट टू वंडर पार्क

मिलेगी पार्किंग और वेडिंग प्वाइंट की सौगात

शहर का नर्सरी रोड, जो लंबे समय से अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड और गंदगी का प्रतीक बना हुआ था, अब नई पहचान हासिल करने जा रहा है। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी की पहल पर यहां वेस्ट टू वंडर पार्क और आधुनिक पार्किंग स्थल का निर्माण तेजी से जारी है।

पूर्व में जहां कचरे का ढेर और दुर्गंध थी, अब वहां बच्चों के झूले, व्यायाम उपकरण, हरियाली और सौ से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग स्थल विकसित हो रहा है।

साथ ही, बगल के टीन शेड का पुनर्निर्माण कर इसे सामुदायिक वेडिंग प्वाइंट बनाया जाएगा, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को समारोह आयोजित करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

मेयर आरती भंडारी ने कहा

“शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा संकल्प है। नर्सरी रोड अब गंदगी के लिए नहीं, बल्कि हरियाली और खुशियों के लिए जाना जाएगा।”

करीब 20 लाख रुपये की लागत से चल रही इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को मेयर आरती भंडारी, पार्षद रमेश रमोला और नगर निगम के अधिशासी अभियंता पवन कोठियाल ने किया।

पार्षद रमेश रमोला ने बताया कि यह पहल 30-35 साल पुरानी मांग को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि “अब लोगों को बदबू से निजात मिलेगी और जल्द ही पार्क, पार्किंग और वेडिंग प्वाइंट की सौगात मिलेगी।”

स्थानीय निवासियों में इस बदलाव को लेकर खासा उत्साह है। उनका कहना है कि अब उन्हें स्वच्छ हवा, हरियाली और परिवार संग समय बिताने का सुरक्षित स्थान मिलेगा।

नगर निगम की यह पहल न केवल क्षेत्र की सौंदर्यता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव भी लाएगी।

https://regionalreporter.in/gen-z-representatives-propose-sushila-karki-for-interim-pm/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=u8j2M0grWt9XhTmu

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: