केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल (SSB), श्रीनगर गढ़वाल में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास,
गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर केंद्र परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
उपमहानिरीक्षक ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द नेगी, उपमहानिरीक्षक (DIG) ने ध्वजारोहण किया।
इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा बल कार्मिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्र के प्रति निष्ठा का आह्वान
अपने संबोधन में उपमहानिरीक्षक ने बल कार्मिकों से राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन
का पालन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
और प्रत्येक जवान का दायित्व है कि वह संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में बल कार्मिकों के साथ-साथ उनके परिवारजनों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रमों ने पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना दिया और उपस्थित लोगों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों की सराहना की।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को
पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इससे प्रतिभागियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा।
सभी की सहभागिता से कार्यक्रम बना यादगार
इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, बल कार्मिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
सभी की सहभागिता से यह आयोजन अत्यंत सफल और स्मरणीय बन गया।



















Leave a Reply